उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज नवा रायपुर स्थित फेयरवे गोल्फ और लेक रिज़ॉर्ट में आयोजित छत्तीसगढ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2025 के अंतिम दिन विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण समारोह में श्री साव के साथ प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) के अध्यक्ष श्री कपिल देव भी मौजूद थे। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने चार दिवसीय चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले श्री शौर्य भट्टाचार्य जी को ट्राफी और पुरस्कार राशि प्रदान किया। वहीं दूसरा पुरस्कार श्री सचिन बैसोया को दिया। श्री साव और कपिल देव ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब जीतने वाले शौर्य भट्टाचार्य को बधाई दी और अन्य खिलाड़ियों को भी आगे अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, गोल्फ चैंपियनशिप से निश्चित ही छत्तीसगढ़ में गोल्फ के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ेगा और राज्य आकर्षक गोल्फ खेल के रूप में स्थापित होगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि, पीजीटीआई ने रायपुर को गोल्फ चैंपियनशिप के लिए चुना है, इसके लिए कपिल देव और उनकी टीम को बहुत बहुत बधाई। आगे उन्होंने कहा कि, नवा रायपुर में वर्ल्ड क्लास गोल्फ कोर्स है। और उतना ही प्यारा हमारा छत्तीसगढ़ है। श्री साव ने कहा कि, गोल्फ खेल में छत्तीसगढ़ के युवा भी आगे बढ़े, इसलिए इस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, प्रदेश के युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी। वे भी इस गोल्फ खेल में प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, टूर्नामेंट में सात अलग-अलग देशों के 13 विदेशी खिलाड़ी भाग लिए। टूर्नामेंट में 123 प्रोफेशनल और तीन एमेच्योर सहित 126 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इन खिलाड़ियों ने यहां गोल्फ खेलने के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति और रहन सहन को सराहा। छत्तीसगढ़ में हम खेल को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। ऐसे आयोजनों से छत्तीसगढ़ खेल के क्षेत्र में आगे जाएगा। देश और विदेशों में छत्तीसगढ़ का भी नाम होगा। प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) के अध्यक्ष श्री कपिल देव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ ने गोल्फर को एक नया स्थान दिया है। यहां आकर खिलाड़ियों ने अपना टैलेंट दिखाया, आगे भी वे खेलने आएंगे। पीजीटीआई अध्यक्ष ने कहा कि, हम चाहते है कि देश में क्रिकेट की तरह हर खेल निखारा जाए, इनका टैलेंट आज सबके सामने है। ऐसे ही ये लगातार सफलता प्राप्त करेंगे। पुरस्कार समारोह में सीईओ अमनदीप जी, राहुल मेहता जी, चिन्मय जी सहित गोल्फ खिलाड़ी उपस्थित रहे। ……….. ………
Home Chhattisgarh उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2025 के विजेता खिलाड़ियों...