मुख्यमंत्री का बीजापुर के गांव कोत्तापाल की राधा लिंगम ने जताया आभार

बीजापुर जिले के सुदूर अंचल का गांव कोत्तापाल में अब पेयजल की समस्या दूर हो गई है। इस गांव की माताओं और बहनों को अब घर के लोगों के पीने का पानी लाने के लिए सर पे गुंड़ी और हउला धरकर एक-सवा किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ता है। इस गांव के घरों में अब नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होने लगी है। कोत्तापाल की राधा लिंगम ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लाईव चर्चा के दौरान कहा कि आपने हमारे घरों में नल लगवाकर हमें बहुत सहूलियत दे दी है। अब हमें पेयजल के प्रबंध के लिए न तो दूर जाना पड़ता है, न ही समय खराब करना पड़ता है। राधा लिंगम ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का कोत्तापाल की सभी माताओं, बहनों और ग्रामीणों की ओर से उनका आभार जताया। श्रीमती राधा लिंगम ने चर्चा के दौरान यह भी बताया कि हैण्ड पम्प से पानी लाने के लिए लम्बी लाईन लगाना पड़ता था। अपने दुधमुहे बच्चे को गोद में उठाकर पानी भरने जाती थी। इससे उन्हें बहुत दिक्कत होती थी। श्रीमती राधा लिंगम ने कहा कि अब सुबह-शाम नल से पानी आ जाता है। इससे सभी महिलाओं को सहूलियत होने लगी है। पानी भरने में जो समय खराब होता है, वह बचने लगा है, जिसे वह बच्चों की देखभाल और घर परिवार की अन्य जिम्मेदारियों में लगाने लगी है। 
    बीजापुर जिले के ही ग्राम बरदेला की शिला कोरसा ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने हमारे घरों में नल लगवाकर जीवन को आसान कर दिया है। पेयजल का प्रबंध करना बहुत कठिन था। घर से काफी दूर स्थित हैण्ड पम्प से पानी लाने जाना पड़ता था। बरसात के दिनों में पानी की गुंडी सर पर रखकर लाते समय कीचड़-चिखला की वजह से फिसलने और गिरने का डर लगा रहता था। गर्मी के दिनों में हैण्ड पम्प के पानी का स्तर नीचे जाने की वजह से काफी देर हैण्ड पम्प चलाने के बाद गुंडी-दो गुंडी पानी निकलता था।