कलेक्टर ने बॉटलिंग कंपनी यूनिट बहनाकाडी मंदिर हसौद का किया आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने मंदिर हसौद स्थित मदिरा विनिर्माण इकाई मेसर्स रायपुर बॉटलिंग कंपनी यूनिट बहनाकाडी का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 पूर्ण होने तक आवश्यक निर्देशों का कडाई से पालन करने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने कहा कि समस्त मदिरा को स्कैन करने के उपरांत ही मदिरा की जी.पी.एस. लगे वाहनों में लोडिंग कराया जाए। साथ ही प्रभारी अधिकारी के थंब इम्प्रेशन के द्वारा बूम बैरियर से ही मदिरा की निकासी किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रति दिन समस्त पंजियां अद्यतन भरी जावे। यूनिट में लगे सभी सी.सी.टी.व्ही. कैमरे को चालू स्थिति में रखा जाकर और 15 दिन का बैकअप सुरक्षित रखा जाए। उक्त निरीक्षण के समय ए.डी.एम. श्री गजेन्द्र ठाकुर, तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।