कांकेर से बड़ी खबर – चर्रे-मर्रे जल प्रपात के पास 2-2 किलो के दो आईईडी बम बरामद,

कांकेर में नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया गया है, चर्रे-मर्रे जल प्रपात के पास 2-2 किलो के दो आईईडी बम बरामद किए गए हैं। सुरक्षा बल के जवानों ने मौके पर जिसे डिफ्यूज कर दिया है,BSF और DF के जवान सर्चिंग पर निकले थे तभी आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के पास आईईडी बरामद किया गया। इससे जल प्रपात घूमने आने वाले सैलानियों में दहशत का माहौल है।