गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने महासमुन्द में किया ध्वजारोहण

गृह और लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू

गृह और लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय महासमुन्द के मिनी स्टेडियम में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि साहू ने मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया और शांति के प्रतीक के रूप में रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। मुख्य अतिथि को पुलिस और नगर सैनिकों की टुकड़ियों ने सलामी दी।

समारोह में गृह मंत्री साहू ने 12 शहीद के परिजनों से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा और उन्हें शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। इसके अलावा महासमुंद सहित बागबाहरा, पिथौरा और सरायपाली तहसील के विभिन्न विभागों के 182 अधिकारी-कर्मचारी कोराना वॉरियर्स को प्रश्स्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर, नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।