जिले के दूरस्थ ग्राम पंचायतों में पहुंची कला जत्था और एलईडी वैन

जिले के दूरस्थ ग्राम पंचायतों में पहुंची

मनोरंजन के साथ योजनाओं से भी ग्रामीण हो रहे हैं रूबरू

छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने हेतु कला जत्था टीम एवं एलईडी वैन जुटी हुई है। और जिले की सौ से अधिक ग्राम पंचायतों और हाट-बाजारों में पहुंचकर लोगों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं से रूबरू करा रही हैं। प्रचार-प्रसार रथ (एलईडी वाहन) के जरिए ग्रामीण स्तर पर योजनाओं की पहुंच सुगम बनाने जनसम्पर्क विभाग द्वारा सभी ब्लॉक के चिन्हांकित गांवों में भेजा जा रहा है और स्थानीय ‘‘नेगमुदिलाय नयानार‘‘ सांस्कृतिक संस्था कला जत्था की टीम के द्वारा आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर आमजनों को योजनाओं की जानकारी दे रहे है। इस क्रम में एलईडी वाहन एवं लोक कलाकारों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से आज जिले के विकासखंड के ग्राम खुंटेपाल, नकुलनार में योजनाओं के प्रचार-प्रसार के तहत अधिक से अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं से जुड़ने एवं लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया और उक्त ग्रामों के निवासियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाते हुए भारी हुजुम में कार्यक्रम में शिरकत किया।