कलेक्टर दीपक सोनी ने महिलाओं से बात चीत करके बढ़ाया हौसला बारसूर में नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री के यूनिट-2 का लोकार्पण 20 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वर्चुअल रुप से किया गया था डेनेक्स निर्माण पढ़े लिखे रोजगारो को भी रोजगार मिल रहा है

वी ओ =दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिले में आज कलेक्टर दीपक सोनी ने बारसूर। स्थित नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री के यूनिट-2 का निरीक्षण किया। वहां ट्रेनिंग ले रहीं युवतियों एवं महिलाओं से बात चीत की। उन्हें ट्रेनिंग के दौरान कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है उसकी भी जानकारी ली। गौरतलब है कि जिले की पहचान बन चुके डेनेक्स ब्रांड से मशहूर हुए कपड़ों की सिलाई हारम स्थित नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री यूनिट-1 में की जा रही है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा 31 जनवरी 2021 को की गई थी। जिसने बहुत ही कम दिनों में अपनी पहचान बना ली और बैंगलुरू के एक कम्पनी, तथा अन्य स्थानों में करोड़ों के माल की सप्लाई भी कर चुका है। यहां काम करने वाली युवतियों एवं महिलाओं को न्यूनतम 7 हजार रुपए की मासिक आमदनी हो रही है। जिससे उनके आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वप्न पूना माड़ाकाल दंतेवाड़ा को साकार करने के लिए एक पहल है। नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री के यूनिट-2 में अभी 100 मशीन हैं, जिसमें लगभग 150 महिलाएं ट्रेनिंग के लिए अभी आ रही हैं। 225 से अधिक ने पंजीयन कराया है। सभी को प्रशिक्षण देकर सिलाई में निपुण किया जायेगा। फिर उन्हें यहीं रोजगार भी प्रदान किया जाएगा। ऐसी दो यूनिट जल्द ही अन्य स्थानों पर खोली जायेगा