दंतेवाड़ा पुलिस की लोन वर्राटू अभियान को एक बार फिर सफलता मिली। दक्षिण बस्तर के दंतेवाडा जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान से प्रेरित होकर5-5 लाख के दो ईनामी नक्सली सहित 5 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया।

दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस लोन वर्रा टू अभियान को काफी सराहना मिल रही है क्योंकि इस अभियान से न केवल नक्सलीयों ने न केवल आत्म समर्पण किया साथ ही वे नक्सल का रास्ता छोड़ समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। एसपी दंतेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव में नक्सलियों से समाज की आतंक का रास्ता छोड़ मुख्यधारा से जुड़ने की आपिल की ।

बता दें दंतेवाड़ा में नक्सलियों पर 5-5 लाख के ईनाम रखें गए थें , जिसमें से दो ईनामी नक्सली सहित 5 नक्सलियों ने सीआरपीएफ डीआईजी विनय कुमार सिंह एवं एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के समक्ष अपने आप को सरेंडर किया है। भैरमगढ़ एरिया कमेटी में थे सक्रिय। गंगू उर्फ लखन कुहड़ाम एवं लक्ष्मी उर्फ सन्नी ओयाम पर 5-5 लाख का ईनाम घोषित।था। लोन वर्राटू अभियान के तहत अन्य तीन मिलिशिया सदस्य ने भी समर्पण किया । बता दे ये सभी लखन कुहड़ाम बड़ी-बड़ी वारदातों में शामिल थे।