फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के लेजर प्रिंट हेतु 31 जनवरी तक निविदा प्रस्ताव आमंत्रित

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के लेजर प्रिंट हेतु 31 जनवरी तक निविदा प्रस्ताव आमंत्रितजगदलपुर 16 जनवरी 2024

बस्तर जिले के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 84-नारायणपुर आंशिक (अजजा), 85-बस्तर (अजजा), 86-जगदलपुर एवं 87-चित्रकोट (अजजा) के मतदान केन्द्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के लेजर प्रिन्ट निकालने हेतु निविदा प्रपत्र में दर्शित शर्तों के अधीन 31 जनवरी 2024 ( बुधवार) के अपराह्न 3 बजे तक बंद लिफाफे में दर आमंत्रित किया गया है एवं निविदा उसी दिवस को अपराह्न 4 बजे समिति के द्वारा उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जावेगी। विस्तृत निविदा प्रपत्र जिला निर्वाचन कार्यालय जगदलपुर में 29 जनवरी 2024 (सोमवार) को अपरान्ह 1 बजे तक कार्यालयीन दिवसों में रुपये 500 रुपये (पांच सौ रूपए) मात्र नगद जमा कर प्राप्त किया जा सकते हैं। शासकीय अवकाश के दिनों में निविदा विक्रय नहीं किया जावेगा और निविदा मूल प्रपत्र में ही स्वीकार किये जायेंगें।