बंगाल की जनता को पीएम मोदी ने दी पांच गारंटी

लोकसभा चुनाव-2024 के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता को पांच गारंटी दिए। साथ ही ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा।
अपने भाषण में पीएम ने कहा कि बैरकपुर की धरती इतिहास रचने वाली धरती है। आजादी में अहम भूमिका निभाने धरती है लेकिन टीएमसी ने इसका क्या हाल बना दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था, जब बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में ये अपना बड़ा योगदान देता था। एक समय था, जब बंगाल में एक से बढ़कर एक नए वैज्ञानिक खोज हुआ करती थी। आज टीएमसी के राज में जगह-जगह बम बनाने की होम इंडस्ट्री चल रही है। आज टीएमसी के संरक्षण में यहां घुसपैटिए फल-फूल रहे हैं।