बारहवीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

जशपुर जिले में स्कूल से घर वापस लौट रही छात्रा का अपहरण कर,आरोपितों ने गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया। घटना जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है। घटना में शामिल 2 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 7 आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पत्थलगांव पुलिस ने धारा 294,323,376 डी,392 और 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीम संभावित ​ठिकानों पर दबिश देने में जुटी हुई है।