ब्रेकिंग::(sadhna news network) बिजली विभाग की निष्क्रियता आई सामने… रुद्री नवागांव रोड बस्ती में 3 दिनों से लाइन गुल…. 9 मई रात्रि 11:00 बजे से है इस बस्ती पर लाइन गुल….. रात के अंधेरे में बिताना पड़ा रहा जागरण……पानी की समस्या इतनी की 2 किलोमीटर से लाना पड़ रहा पानी…..अब बस्ती वाले जनपद सदस्य पिंकू जागेंद्र साहू के नेतृत्व में विद्युत जिला मुख्यालय का करेंगे घेराव

धमतरी से S.N.N(NEWS) ब्यूरो ललित साहू की रिपोर्ट/
ज्ञात हो कि 9 मई को मौसम खराब होने व तेज हवाएं चलने की वजह से लोगों की जन जीवन प्रभावित हुआ वही
9 मई रात्रि 11:00 बजे से रुद्री नवागांव रोड बस्ती पर लाइन गुल है… जिनकी हाल चाल जानने ना लाइनमैन पहुंचा न किसी प्रकार की कोई भी अधिकारी..
वही बस्ती ग्रामीण निवासी युगल साहू, जीवन साहू, बाबू लाल साहू, रेणुका साहू, चंदूलाल सोनवानी, तुलेश्वर सोनवानी, सभी लोग क्षेत्र के जेईई के प्रति काफी नाराजगी जाहिर किया…

जबकि लाक डाउन में जिलाधीश महोदय जय प्रकाश मौर्य का स्पष्ट निर्देश है कि सभी अधिकारी कर्मचारी अपना अपना दायित्व सावधानी से व समय-समय पर प्रमुखता से करें…
लेकिन अधिकारियों की निष्क्रियता देखते ही बन रही है

ज्ञात हो कि इस दिक्कत की वजह से बस्ती में निवास कर रहे ग्रामीणों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.. और खास बात यह है कि 2 किलोमीटर दूरी से सफर तय कर पानी लाना पड़ रहा है

वही इस संबंध मे क्षेत्र के जेई विनय कुमार से जब मीडिया ने बात किया और अवगत करवाया की 9 मई की रात्रि से इस रुद्री बस्ती नवागांव रोड पर लाइन गुल है आज 3 दिन हो गया… तो उन्होंने बड़ी सफाई देते हुए बताया कि नहीं आज तो 2 ही दिन हुआ है 3 दिन नहीं हुआ है आज मौसम ठीक रहेगा तो बनाने का प्रयास करेंगे

जबकि यह मामला 9 मई रात्रि 11:00 बजे का है

ज्ञात हो कि इस बस्ती पर जहां से बिजली कनेक्शन गया है उस ट्रांसफार्मर पर लगातार लाइन उपलब्ध है उसके बावजूद इस बस्ती के लाइन तार को लाइनमैन के द्वारा काटकर निकाल दीया गया और गिरे हुए पोल जस का तस पड़ा हुआ है.. इसे लाइनमैन और अधिकारी अपनी सोहलियत अपनाने का काम किया… क्षेत्र के j.e एक बार निरीक्षण करने भी नहीं पहुंचे हैं

और अब ग्रामीणों में रोष है और इसी वजह से आज लाइन नहीं सुधारा गया.. तो कल 12 मई को जिला विद्युत विभाग का घेराव किया जाएगा और अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा… साथ ही कलेक्टर महोदय जेपी मौर्य को भी पत्र प्रेषित किया जाए

पिंकू जागेंद्र साहू ने यह भी कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी निष्क्रिय हो गए हैं…. जिसका खामियाजा रुद्री बस्ती नवागांव रोड के ग्रामीणों को भोगना पड़ रहा है