Chhattisgarh भरोसे के सम्मेलन में 627 हितग्राहियों को चिटफंड की 44 लाख 56 हजार रुपए की राशि वापसी का चेक सौंपा गया By RK - August 13, 2023 Facebook Twitter Google+ Pinterest WhatsApp भरोसे का सम्मलेन, जांजगीर-चांपा भरोसे के सम्मेलन में 627 हितग्राहियों को चिटफंड की 44 लाख 56 हजार रुपए की राशि वापसी का चेक सौंपा गया। इसके साथ ही अन्य हितग्राहियों को भी राशि और सामग्री वितरित की गई।