भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने का बड़ा बयान, 15 वर्षों में हमारी पार्टी में बहुत से दुर्गुण आगए

रायपुर – छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने आज एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल संघ प्रमुख मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ दौरे के बीच उन्होंने संघ और पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पर नाराजगी जताई है। उपासने ने कहा कि 15 साल सरकार में रहने के बाद हमारी स्थिति ऐसी क्यों बनी है, इस पर चिंतन करने की जरूरत है। उन्होंने सलाह दी है कि निर्णय की प्रक्रिया में ज्यादा लोगों को शामिल किया जाए।

उपासने ने वीडियो जारी कर कहा कि 15 वर्षों तक निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की वजह से आज ये हालत, 15 वर्षों में हमारी पार्टी में बहुत से दुर्गुण आगए, जनता ने देखा हम क्या थे और क्या हो गए. परिक्रमा करने वाले नेताओं को तवज्जो मिलने से पार्टी को नुकसान हुआ। निर्णय लेने में आज बहुत देरी हो रही है, निर्णय की प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा निष्ठावान कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाए।