मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज मुंगेली जिले के पथरिया में छत्तीसगढ राज्य लोधी समाज के नवनिर्वाचित सामाजिक पदाधिकारियों के शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री का लोधी समाज के अध्यक्ष श्री घनश्याम वर्मा सहित समाज के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, पंडरिया विधायक श्रीमती भावना वोहरा, मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा, पर्व सांसद लखनलाल साहू, पूर्व विधायक श्री तोखन साहू भी उपस्थित थे। हेलीपेड पहुंचने पर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के नवनिर्वाचित सामाजिक पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का यह दिन पावन दिन है। मकर संक्रांति की आपको हार्दिक शुभकामनाएं। समाज की कर्मठता के कारण  कारण लोधी समाज आगे बढ़ रहा है। लोधी समाज का देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान रहा। आपने हम पर विश्वास जताया हम मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहे है। राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास स्वीकृत करने का निर्णय लिया है। इसी तरह पी.एस.सी. घोटाले की जांच का निर्णय लिया गया है। ऐसे तमाम कार्य जिसका हमने वादा किया था उसे पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहे है।