रायपुर – छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 2942 नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल पोजेटिव की संख्या बढ़कर 98565 पहुंच गई है। वहीं आज कुल 5835 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। जबकि अभी भी प्रदेश में 30928 मरीज कोरोना से बीमार हैं। पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत भी हुई है।
राजिम विधायक अमितेश शुक्ला और उनकी पत्नी समेत शुक्लाभवन से 8 संक्रमित मिले हैं। खैरागढ़ संगीत विवि की कुलपति ममता चंद्राकर भी पॉजिटिव हैं। रायपुर में मरीजों की संख्या 30,886 पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 778 है, जिसमें 375 मृतक रायपुर के हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में आज भी सबसे ज्यादा रायपुर में 580 नए मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 396, बिलासपुर 218, रायगढ़ 213, राजनांदगांव में 167, जांजगीर 156, बस्तर 104, दंतेवाड़ा 133, बेमेतरा 82, बालोद 62, धमतरी 81, बलौदाबाजार 64, महासमुंद 52, गरियाबंद 79, कोरबा 64, मुंगेली 47, कांकेर 63, बीजापुर 56, कोंडागांव 61, सरगुजा 56, सुकमा 37, कोरिया 26, सूरजपुर 30, नारायणपुर 22, जशपुर में 29 नए मरीज मिले हैं।