गांव के 450 घरों में दिए गए हैं मुफ्त नल कनेक्शन
मुख्यमंत्री ने तर्रा के मुकेश के घर का नल कनेक्शन भी देखा
लक्ष्मी देवी को अब पानी के लिए भटकना नहीं पड़ता, घर में ही पर्याप्त पानी नल से मिल जाता है। लक्ष्मी देवी दुर्ग जिले के ग्राम भटगांव की रहने वाली हैं। जल-जीवन मिशन के तहत उनके घर में भी निःशुल्क नल कनेक्शन दिया गया है। लक्ष्मी देवी ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल जीवन मिशन की विभिन्न योजनाओं के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान चर्चा करते हुए यह जानकारी दी और नल कनेक्शन मिलने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
भटगांव की ही ललिता निषाद ने मुख्यमंत्री को बताया कि घर में नल लगने से पानी को लेकर उनकी दिक्कत दूर हो गई है। गर्मियों में पानी के लिए बड़ी परेशानी हो रही है। अब दिन में 2 समय सुबह 7 बजे और शाम को 5 बजे एक-एक घंटा पानी आता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि गांव के 450 घरों में नल कनेक्शन लग गए हैं। हम लोग बहुत खुश हैं। मुख्यमंत्री ने पाटन विकासखण्ड के ग्राम तर्रा में श्री मुकेश यादव के घर का नल कनेक्शन भी देखा, उनके घर वालों ने कहा कि यह नल कनेक्शन हमारे लिए वरदान की तरह साबित हुआ है। पानी की दिक्कत अब पूरी तरह दूर हो गई है। निशा यादव ने बताया कि पानी की समस्या दूर होने से बहुत अच्छा लगा। अब सवेरे 7.30 बजे और शाम को 5 बजे पानी आता है। घर में जाम और पपीता लगाए हैं, पेड़ पौधों में भी पानी डालते हैं। उन्होंने बताया कि चंडी मंदिर के पास बोर कर टंकी बनाई गई है। जिसमें 5 हॉर्स पावर की मोटर भी लगी है।