विकसित भारत संकल्प यात्रा : जिले में 04 जनवरी को आयोजित होंगे गांवों में संकल्प शिविर

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 4 जनवरी को जिले के चारों विकासखण्डों के 12 गांवों में संकल्प शिविर लगाये जायेंगे। इनमें धमतरी विकासखण्ड के पीपरछेड़ी गा., नवागांव, कुरूद विकासखण्ड के चोरभट्ठी, बगौद, मगरलोड विकासखण्ड के बिरझुली, खड़मा, मुड़केरा, पठार और नगरी विकासखण्ड के गोविंदपुर, बोराई, झुंझराकसा तथा लिखमा में संकल्प शिविर आयोजित किये जायेंगे। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने शिविर में अधिक से अधिक लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं आधार कार्ड का पंजीयन, प्रधान मंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड का पंजीयन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वास्थ्य जांच लाभ, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और पेंशन योजना का लाभ उठाने की अपील की है।