वीडियो : रायपुर में 21 सितंबर रात 9 बजे से 28 सितंबर रात 12 बजे तक पूर्ण तालाबंदी

रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना केस बढ़ने से प्रशासन ने लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है। पूरे रायपुर जिले में 21 सितंबर की रात 9 बजे से 28 सितंबर की रात 12 बजे तक सब कुछ बंद रहेगा। लोगों को बाहर घूमने की अनुमति नहीं होगी।

दरअसल छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद रायपुर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हजार पहुंच गई है तो सिर्फ राजधानी रायपुर में कुल 26 हजार 119 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है। कोरोना संक्रमित 301 लोगों ने अबतक राजधानी में जान गवाई है। वहीं पूर्ण तालाबंदी पर रायपुर कलेक्टर एस भारती दासन ने बताया कि सिर्फ सुबह से शाम डेढ़ घंटे के लिए दूध की सप्लाई का काम होगा। दवा की दुकान, पेट्रोल और एलपीजी के सेंटर खुलेंगे। इसके अलावा, बाकी हर दुकान और बाजार बंद रहेगा। उन्होंने साफ कहा कि किराना दुकान, सब्जी बाजार भी पूरी तरह से बंद रहेंगे।