सरपंच को नक्सलियों ने 6 इंच छोटा करने की धमकी दी

बलरामपुर जिले में खजुरियाडीह के सरपंच को नक्सलियों ने 6 इंच छोटा करने की धमकी दी है। आंगन में पर्चा फेंककर 10 लाख रुपए की मांग भी की गई है। पैसा नही देने पर 6 इंच छोटा करने की धमकी दी गई है। सरपँच का नाम संगीता पैकरा है,पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 384,507 के तहत मामला दर्ज किया है। चांदो थाना के एएसआई टिकेश्वर यादव ने इसकी पुष्टि की है।