स्वास्थ्य विभाग संवेदनशीलता और सिद्द्त से करें कार्य, जिससे मरीजों का शासकीय चिकित्सालय में विश्वास बने-कलेक्टर

स्वास्थ्य विभाग संवेदनशीलता और सिद्द्त से करें कार्य, जिससे मरीजों का शासकीय चिकित्सालय में विश्वास बने-कलेक्टर

कलेक्टर ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा
         

कलेक्टर एस जयवर्धन ने गत दिवस स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य विभाग संवेदनशीलता के साथ सिद्द्त से कार्य करें, जिससे मरीजों का शासकीय चिकित्सालय के प्रति विश्वास कायम रहे। उन्होंने कहा कि मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए मरीजों के साथ व्यवहार व उपचार करें। सभी चिकित्सक नियमित रूप से निर्धारित समय पर उपस्थित हो और मरीज का उपचार करें। उन्होंने कहा कि शासकीय अस्पताल की सार्थकता इस बात पर निर्भर करता है कि उपलब्ध चिकित्सा मरीज के उपचार में गंभीरता का परिचय देते हुए मरीज के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करते हुए उपचार करें। शासकीय चिकित्सालय में ओपीडी में कम मरीजो की संख्या को लेकर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सभी चिकित्सक सेवा में गंभीरता का परिचय देवें। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के अंतर्गत सभी मुख्य हाट-बाजारों में पहुंचकर उपचार करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिले में अंधत्व उन्मूलन के संबंध में कहा कि स्कूली विद्यार्थियों की आंखों की जांच कर चश्मा प्रदाय करने के साथ ही समुचित उपचार की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

       बैठक में कलेक्टर ने सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करने के निर्देश दिये गये हैं। गर्भवती व शिशुवती माताओं और बच्चों को सभी प्रकार का टीकाकरण को समय पर लगाने कहा गया है। कलेक्टर ने बैठक में विभाग द्वारा संचालित सेवाओं के संबंध में कहा कि जिले के निवासियों को योजना का लाभ मिले, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाएं।

       कलेक्टर ने बैठक में टीबी, कुष्ट सिकलसेल की मरीज का चिन्हॉकन कर पूर्णरूप से निदान के लिए प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए बनाये गये निक्षय मित्रों के माध्यम से मरीजों की मॉनिटरिंग करते हुए उनका उपचार करने कहा है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
      बैठक में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.आर.मण्डावी सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।