राजधानी रायपुर में आपरेशन क्लीन के तहत पुलिस अवैध तरीके से नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुढ़ियारी पुलिस ने घूम घूम कर गांजा बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास करीब 7 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रूपये आंकी गई है. पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सुचना मिली कि तीन आरोपी घूम घूम कर गांजा बेच रहे है. सूचना पर गुढ़ियारी पुलिस ने मौके पर जाकर तीनों युवको को घेरेबंदी कर पकड़ा और उनसे पूछताछ की. तीनों ने अपना नाम मोहन राजपूत उर्फ मोहन नेपाली, महेश पथोड़े उर्फ बोबी एवं करण दास मानिकपुरी निवासी गुढ़ियारी रायपुर का होना बताया. पुलिस ने तीनों के गाड़ी की तलाशी ली जिसमे गांजा रखा हुआ था. गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.