रायपुर : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा यूटीडी में प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर ही एडमिशन दिया जाता रहा है. हर बार ये परीक्षा ऑफ़ लाइन तरीके से आयोजित की जाती थी लेकिन अब कोरोना संकट के चलते प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित करने पर चर्चा चल रही है. ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जो भी एडमिशन लेना चाहता है उसे पहले ऑनलाइन फ़ार्म भरना पड़ेगा जिसके बाद एक दिन ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमे परीक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार वेब कैम के जरिये जुड़ेंगे. ऑनलाइन आयोजित होने वाली इस परीक्षा में खास बात ये रहेगी की कोई भी परीक्षार्थी नक़ल नहीं कर पायेगा. विश्वविद्यालय एक ऐसा फीचर बना रही है जिसमे परीक्षार्थी अगर वेब केम से जुड़ा है और सवालों के जवाब ढूंढने के लिए गूगल का इस्तेमाल करता है तो वो फीचर अलर्ट कर देगा. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीशकांत पाण्डेय के मुताबिक ऑनलाइन एग्जाम की तैयारी पूरी कर ली गई है.