रायपुर : राजधानी रायपुर में इन दिनों अवैध तरीके से सट्टा जुआ का संचालन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी सिलसिले में तेलीबांधा पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा का संचालन करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 33 मोबाइल फ़ोन एक लैपटॉप और 15 हजार रूपये नगद सहित कई अन्य सामान बरामद किया है. ये आरोपी इलेक्ट्रॉनिक डीवाईस के जरिये ग्राहकों से सम्पर्क करते थे. जानकारी के मुताबिक आरोपी पाकिस्तान और इंग्लेंड के मैच में सट्टा संचालित कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी रायपुर के निवासी है.