कांग्रेस के विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर देर रात हमला किया गया है । इस हमले के पीछे विधायक ने कुछ कांग्रेसियों के शामिल होने का आरोप लगाया है । ऐसे में अब विधायक के काफिले पर हुए हमले को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है । पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के शासन में किसी का जीवन सुरक्षित नहीं है और यह बहुत दुर्भाग्य है कि अगर एक विधायक पर हमला हो जाता है और विधायक के ऊपर बात सामने आती है कि कांग्रेस का ही अंदरूनी मामला है तो यहऔर बहुत खतरनाक है अगर विधायकों का जीवन सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का जीवन तो सुरक्षित होने का सवाल ही नहीं होता और छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है ।