महापौर एजाज ढेबर ने ली गोलबाजार के व्यापारियों की बैठक

नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्याल में गोलबाजार के व्यापारियों की बैठक लेकर उन्हें नगर निगम रायपुर की सामान्य सभा की बैठक में विगत 27 जुलाई को गोलबाजार को स्मार्ट बाजार बनाने एवं वहां के दुकानदारों को दुकानों का मालिकाना हक देने का प्रस्ताव पारित किये जाने की जानकारी दी एवं गोलबाजार में योजना के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों से व्यापारियों को अवगत करवाया। महापौर ढेबर ने कहा कि राज्य शासन एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप नगर निगम की सामान्य सभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद अब ऐतिहासिक गोलबाजार के व्यापारियों को दुकानों का मालिकाना हक देने की योजना में शीघ्र तेजी आयेगी एवं शासन के निर्देशानुसार रायपुर जिला कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देशन में उक्त कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो जायेगा एवं गोलबाजार को योजना के अनुसार उसका गुम्बद का मूल स्वरूप बरकरार रखते हुए उसे राजधानी रायपुर का सबसे स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित करने का कार्य भी शीघ्र तेजी से होगा. महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि गोलबाजार के लिए वहां के व्यापारियों से भी ड्राइंग डिजाइन मांगा गया है ।