“उत्कृष्ट इलेक्ट्रानिक मीडिया’’ रिपोर्टिंग के लिए वर्ष 2020 के लिए आरके गांधी को सम्मान 

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर स्थित पं. श्यामा प्रसाद मुकर्जी प्रेक्षागृह में  एक गरिमामय कार्यक्रम में “उत्कृष्टता अलंकरण समारोह’’ का आयोजन किया गया। इस समारोह में वर्ष -2020 के लिए उत्कृष्ट इलेक्ट्रानिक मीडिया रिपोर्टर के लिए साधना न्यूज के आरके गांधी को राज्यपाल अनुसुइया उइके ने शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने की। कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधान सभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे विशिष्ट आतिथ्य के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मंत्रीगण, सांसद,विधायकगण, विधान सभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराडे, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रबुद्धजन एवं पत्रकारगण उपस्थित थे। इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल , विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित तमाम लोगों ने आर.के गांधी को बधाई दी।

आरके गांधी ने साल 2001 में फ्यूजिटिव द मोस्ट वांटेड क्राइम शो से पत्रकारिता की शुरूआत की, इन्होंने पत्रकारिता की प्रोफेशनल डिग्री माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से पोस्ट ग्रेजुएट इन मास कम्युनिकेशन में टॉप स्थान प्राप्त करते हुए पूरा किया। अपने पत्रकारिता के दौरान आरके गांधी —- “गांधी टाइम्स”-नई दिल्ली, जनसत्ता-नई दिल्ली, भास्कर-भोपाल, स्वदेश-भोपाल, सीटीवी भोपाल, लोकमत-औरगांबाद(महाराष्ट्र), ईटीवी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़, जी 24 घंटे छत्तीसगढ़, लोकायत मीडिया संस्थान से जुड़े। फिलहाल आरके गांधी साधना न्यूज मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में कार्यरत हैं। अपनी पत्रकारिता के दौरान इन्हें नई दिल्ली में लाडली मीडिया नेशनल अवार्ड, श्रीलंका में आठवें अंतराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में पद्मश्री मुकुटधर पाण्डेय सम्मान, विश्व हिंदी सम्मेलन मॉरीशस में साहित्य साधना सम्मान सहित कई सम्मानों से नवाजा गया है। इन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की रक्षा पत्रकारिता एवं लोकसभा सचिवालय द्वारा आयोजित ब्यूरो ऑफ पार्लियामेंट स्टडी का विशेष प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है। इस प्रशिक्षण के दौरान उन्हें तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ। इस प्रशिक्षण के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद भवन में मिलने का भी मौका मिला।  आरके गांधी ने धुर नक्सली क्षेत्रों में एक्सक्लूसिव कवरेज को लेकर भी अपनी किताब नक्सल लाइन किताब भी लिखी है।