राजधानी रायपुर में पुलिस अवैध तरीके से पिस्टल व कट्टा रखकर घुमने वालों तथा इसकी अवैध तरीके से खरीदी – बिक्री करने वालों खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में थाना खमतराई पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत स्थित गोंदवारा और शिवानंद नगर क्षेत्र के आसपास 02 व्यक्ति पिस्टल लेकर घुम रहे है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी खमतराई विनीत दुबे के नेतृत्व में खमतराई पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए स्थानों पर जाकर दोनों व्यक्तियों की पतासाजी प्रारंभ की गई। पतासाजी के दौरान दोनों व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। टीम द्वारा व्यक्तियों से पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम विशाल निमजे एवं राहुल सिंह निवासी खमतराई रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास 01 नग पिस्टल, 01 नग कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतूस रखा होना पाया गया। आरोपी विशाल निमजे जिला कोषालय रायपुर में कार्यरत है। आरोपियों द्वारा पिस्टल, कट्टा एवं जिंदा कारतूस को बिहार से खरीद कर लाना बताया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।