कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरुआत कर रही है. इसके लिए देश भर में चार लाख हेल्थ वॉलिंटियर्स तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य स्वयं सेवकों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन रायपुर के भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित किया गया . इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी , प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी , किरण देव, नारायण चंदेल शामिल हुए. इस मौके पर कोविड महामारी से बचाव के लिए अभियान की जरूरत बताते हुए स्वास्थ्य स्वयं सेवकों से गांव जाने का आह्वान किया गया. इस अवसर पर डी पुरंदेश्वरी ने मीडिया से चर्चा में बताया कि मेरे साथ तीनों सहयोगी हैं, जो अन्य प्रदेशों में जा रहे हैं. यह ट्रेनिंग प्रोग्राम कार्यकर्ताओं के लिए है. कार्यकर्ता पहले से ही सेवा के कार्यक्रम में लगे हुए थे. सेवा को जारी रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हेल्थ वॉलिंटियर्स गांव-गांव तक जाएंगे. एक-एक गांव में दो हेल्थ वॉलिंटियर यानी दो लाख गांव में चार लाख हेल्थ वॉलिंटियर्स का लक्ष्य रखा गया है.