रायपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सीएसपी कार्यालयों की दुरी ज्यादा है ऐसे में आम जनता को पुलिस अधिकारीयों से मिलने के लिए चक्कर लगाने पड़ते है. ऐसे में अब लोगों की इसी समस्या को देखते हुए रायपुर जिले के ग्रामीण इलाके के सभी सीएसपी को सप्ताह में एक दिन अपने क्षेत्र के थानों में बैठने के निर्देश दिए गए हैं. उन्हें कहा गया है कि वे सप्ताह में एक दिन अपने क्षेत्र के थानों में बैठे और वहां लोगों की समस्या सुने साथ ही अपराधों की समीक्षा करें. रायपुर के ग्रामीण एएसपी लखन पटले ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी सीएसपी को सप्ताह में एक दिन अपने इलाके के थानों में बैठने और लोगों की समस्या सुनने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सीएसपी से मिलने के भटकना पड़ता था.