भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक राजधानी रायपुर में आयोजित की गई । कुशाभाऊ ठाकरें परिसर, भाजपा कार्यालय में आयोजित इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह , प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय सहित कई बीजेपी नेता शामिल हुए । बैठक में कई राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा की गई है । बीजेपी सहकारिता प्रकोष्ठ के इस बैठक में छत्तीसगढ़ में सोसायटियों में रखे धान को लेकर चर्चा की गई साथ ही कोऑपरेटिव बैंको में चुनाव को लेकर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया । बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने सहकारिता के क्षेत्र में बहुत काम किया है लेकिन वर्तमान सरकार उस दिशा में काम नहीं कर रही है । वहीं भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने कहा कि सहकारी बैंको में चुनाव , धान का उठाव सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर जल्द ही सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा ।