छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने के कांग्रेस के वादे को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा अब सरकार को घेरने की तैयारी में लग गई है । भाजयुमों अब बेरोजागरी भत्ता देने के मुद्दे को लेकर मंडल स्तर पर जाने की तैयारी कर रही है । सरकार को घेरने के लिए युवा मोर्चा ने मंडल स्तर पर बेरोजगार युवाओं से फार्म भरवाने की तैयारी कर रही है । जिसके बाद प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा । भाजयुमों के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि सरकार ने बेरिजगारो को जो वादा किया था उसे निभाया नहीं है । ऐसे में अब सरकार के वादा खिलाफी को जनता के बीच लाया जाएगा ।