भूपेश कैबिनेट की बैठक में बस किराया में बढ़ोत्तरी सहित लिए गए कई अहम निर्णय

भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी है। करीब चार घंटे चली बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। आज की कैबिनेट की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि छत्तीसग में हाउसिंग बोर्ड और आरडीए की जमीन सस्ती होगी।  वहीं बस किराया, महतारी दुलार योजना सहित पूर्व में की गयी मुख्यमंत्री की घोषणा को आज कैबिनेट ने मंजूरी दी है.  कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में कोदो कुटकी रागी के फसल की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर देने का फैसला लिया गया है, कर्मचारी चयन बोर्ड मे गौरेला पेंड्रा मरवाही को शामिल किये जाने की औपचारिक सहमति बनी है, 30 एकड़ जमीन दूधाधारी मठ में नवा रायपुर में दिए जाने की सहमति बनी है. इसके अलावा बस किराया में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी पर निर्णय लिया गया है. साथ ही कई अहम निर्णय बैठक में लिए गए हैं.