रायपुर जिला भाजपा की हुई बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

भारतीय जनता पार्टी देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मनाने की तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसी बीच पीएम मोदी के जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर रायपुर जिला भाजपा की बैठक आयोजित की गई. बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित इस बैठक में विभिन्न कार्यक्रम करने पर चर्चा की गई है साथ ही सभी को अलग अलग कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीँ इस बैठक में प्रदेश में धर्मांतरण के मुद्दे पर भी चर्चा की गई. बैठक में धर्मांतरण को लेकर रायपुर में प्रभात फेरी और मंडल स्तर पर गिरफ्तारी देने पर चर्चा की गई है.