राजधानी रायपुर में युवक की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में एक युवक की लाश मिलने  इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक की उम्र 30 वर्ष से ज्यादा नहीं है। जानकारी के मुताबिक  सुबह राजधानी के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पंडरी ओवर ब्रिज के पास एक युवक की लाश बरामद की गई है।  मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर ली है। पुलिस के मुताबिक युवक सुबह काम करने निकला था और उसे मिर्गी की बीमारी थी. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।