रायपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने शहर के थानों के आकस्मिक निरीक्षण किया. एसपी द्वारा थाना डीडी नगर, आमानाका, कबीर नगर, न्यू राजेंद्र नगर, खम्हारडीह, देवेंद्र नगर, विधानसभा तथा पंडरी थानों का भ्रमण कर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित थाना प्रभारियों से क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों की प्रवृत्ति और कारण की जानकारी प्राप्त की तथा क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों व बस्तियो तथा कॉलोनियों के विषय में जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों के कार्यकलापो की समग्र समीक्षा की गई तथा सभी थानों के स्टाफ से भी चर्चा करते हुए सभी को जुआ सट्टा नशे जैसी अवैधानिक गतिविधियों पर संपूर्ण प्रतिबंध लगाने और ऐसा अवैधानिक कार्य करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसपी ने थाने में आने वाले आवेदकों पीड़ितों के साथ बेहतर व्यवहार करने एवं जन सामान्य के मध्य पुलिस की बेहतर एवं विश्वसनीय विस्थापित करने में सभी थाना एवं थाना स्टाफ को पूरी संवेदनशीलता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।