राजधानी रायपुर में बीमा पॉलिसी का पैसा वापस दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है । पूरा मामला रायपुर के डीडी नगर थाना इलाके का है । सुंदर नगर में रहने वाले पीड़ित किशोर बैस को अज्ञात व्यक्ति ने फ़ोन कर अपने आप को बीमा कंपनी में काम करने का झांसा देते हुए कहा कि आपके एजेंट ने गलत पॉलिसी दिलाई है । शिकायत के मुताबिक अज्ञात आरोपी ने पीड़ित से कहा कि वो उन्हें पूरा पैसा वापस दिला सकते है । अज्ञात आरोपी ने इस तरह पीड़ित किशोर बैस को झांसे में लेकर फरवरी 2021 से अभी तक 6 बार मे करीब 9 लाख रुपये से ज्यादा का रकम ठग लिया । पीड़ित को जब ठगी का एहसास हुए तो उसने तत्काल इसकी शिकायत डीडी नगर थाने में की । पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।