छत्तीसगढ़ के एक दर्जन से ज्यादा विधायकों के दिल्ली जाने को लेकर सियासत गरमाती जा रही है. विधायकों के दिल्ली जाने को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस को मुख्यमंत्री के मामले पर जो चर्चा चल रही है उसे स्पष्ट कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वर्तमान पीढ़ी जो है वो कांग्रेस को समाप्त करने के रास्ते पर चल रही है. बृजमोहन ने कहा कि कांग्रेस में जो चल रहा है उसके चलते प्रदेश का विकास रुका हुआ है. अधिकारी , कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं.