किसानों को रबी फसलों के लिए अब तक 1 लाख 41 हजार 796 मीटरिक टन रासायनिक उर्वरकों का वितरण किया जा चुका है, जिसमें यूरिया 66,109 मीटरिक टन, डीएपी 25,297 मीटरिक टन, एनपीके 17,563 मीटरिक टन, पोटाश 10,800 मीटरिक टन तथा सुपर फास्फेट 22,027 मीटरिक टन शामिल है।

सहकारी समतियों एवं निजी क्षेत्रों में रबी सीजन के लिए अब तक 2 लाख 79 हजार 495 मीटरिक टन उर्वरकों को भण्डारण कराया गया है, जो कि इस साल उर्वरक वितरण के लिए निर्धारित लक्ष्य का 68 प्रतिशत है। इस साल रबी सीजन में 4 लाख 11 हजार मीटरिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य निर्धारित है। भण्डारण के विरूद्ध किसानों द्वारा 51 प्रतिशत उर्वरक का उठाव किया गया है। समितियों एवं निजी क्षेत्र में वर्तमान में 1 लाख 37 हजार 699 मीटरिक टन उर्वरक वितरण हेतु भण्डारित है।