भाजपा के गौठान विरोध कार्यों का स्थानीय जनता मुँह तोड़ जवाब देगी :उधो राम वर्मा

रायपुर : जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर की मासिक बैठक आज जिला कांग्रेस मुख्यालय गांधी मैदान में हुआ । बैठक की अध्यक्षता उधोराम वर्मा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने भाजपा द्वारा किये ज़ा रहे गौठान विरोधी गतिविधियों का डट कर मुकाबला करने की बात कही।उन्होंने महिला स्व- सहायता समूह की बहनो ,गौठान अध्यक्षों,गोबर बेचने वाले किसान युवाओ को आगे आकर विरोध करने की बात करने के साथ -साथ गौठान से ग्रामीणों को मिलने वाले प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ से अवगत कराएं।
आज की बैठक में गौठान में कार्य करने वाली स्व सहायता समूह की बहने ,गोबर बेचने वाले किसान ,रीपा में कार्य करने वाले युवा साथी सभी लोग आगे आकर भाजपा द्वारा सरकार के सफल गौठान योजना का विरोध करने के विरुद्ध आवाज बुलंद किये ।सभी ने बारी-बारी से विरोध किया ।इस दौरान गौठान से जुड़े लोगो ने गांधी के ग्राम स्वराज के संकल्प को साकार करने वाले सरकार के महत्त्वाकांक्षी गौठान योजना के कार्यों एवं गतिविधियों का विस्तार से जानकारी दिये।भाजपा के द्वारा किए जा रहे विभिन्न कुत्सित कार्यों पर घोर आपत्ति एवं नाराजगी जाहिर की।
बैठक के उपरान्त सभी लोग ,महिला स्व सहायताओ की बहनो ने रैली के रूप में गांधी मैदान कांग्रेस भवन से कोतवाली चौक ,छोटा पारा होते हुए राजीव गांधी चौक से वाइट हॉउस नगर निगम होते हुए कांग्रेस भवन में समापन हुआ।रैली के दौरान नारे लगाते लोग किसान विरोधी,पशुपालक विरोधी,महिला स्व- सहायता से जुड़े महिलाओं विरोधी भाजपा के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू ने अपने शब्दों से भाजपा के कृत्य पर कठोर प्रहार किया एवं गौठान विरोध भाजपा को तथ्यात्मक बाते रखी।कार्यक्रम शकुन डहरिया प्रदेस कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी सदस्य ने महिलाओ को आगे आकर भाजपा का मुह तोड़ जवाब देने की बात कही ,प्रवीण साहू ने कांग्रेस की विचारधारा से आमलोगो को अवगत कराने की बात कही।
कार्यक्रम में आगामी दिनों में शासन की योजनाओ को जन – जन तक पहुचाने की बात कही।किसानों को खाद बीज एवं कृषि से सम्बन्धित सभी कार्यो में किसानों की मदद करने की बात कही गई।