रायपुर:बेरोजगारी भत्ता योजना : सीएम भूपेश बघेल ने जारी की पांचवीं किस्त

बेरोजगारी भत्ता योजना

रायपुर, 30 अगस्त 2023

बेरोजगारी भत्ता योजना
बेरोजगारी भत्ता योजना
बेरोजगारी भत्ता योजना

मुख्यमंत्री श्री बघेल आज राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को अगस्त 2023 के राशि अंतरण एवम् आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा इस अवसर पर 129886 हितग्राहियों को 345565000 रुपए की राशि का अंतरण किया गया।

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता की अप्रैल, मई, जून, जुलाई और अगस्त माह की पांच किस्तों को मिलाकर हितग्राहियों के खाते में अब तक 146 करोड़ 97 लाख 95 हजार रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। वहीं बेमेतरा जिले की बात करें तो जिले के 4641 शिक्षित पात्र बेरोजगारों के खाते में माह अप्रैल से अगस्त तक पांच माह में 4 करोड़ 96 लाख 97 हजार 500 सौ रुपये की राशि बैंक में हस्तांतरित की गई है। 

जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त माह की बात करें तो 168 आवेदन पात्र पाए गए। इनके खाते में 4 लाख 20 हजार रुपये आये। बेमेतरा जिले में आज सिर्फ माह अगस्त में 4641 हितग्राहियों के खाते में 1 करोड़ 16 लाख 25 हजार रुपये ट्रांसफर हुए। डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र जोशी, सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण सहित बेरोजगारी भत्ता पत्र युवा, लाइवलीहुड से कौशल प्रशिक्षण ले रहे युवा और प्रशिक्षण उपरांत प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी कर रहे युवा जिला कलेक्ट्रेट बेमेतरा से वर्चुअल जुड़े।