रायगढ़ – युवक की फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

रायगढ़ के कोतरा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिंदल के अंदर 2 नंबर गेट के पास अपने ही रूम में फांसी के फंदे पर युवक की लटकी लाश मिली है। पुलिस के ने आत्महत्या की अशंका जाहिर की है। मौके पर कोतरा रोड पुलिस  पहुंची है आगे की विवेचना कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम  प्रदीप प्रजापति पिता निम्कु प्रजापति उम्र लगभग 25 वर्ष  मकान जिंदल प्लांट गेट न. 02 के पास है।