दंतेवाड़ा जिले के बचेली नगरपालिका से पृथक करने की मांग को लेकर हजारों ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग लेकर 11 मुहल्लों के आदिवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया है। मांग को लेकर हजारों की संख्या में बचेली मुख्यमार्ग में पारंपरिक नृत्य करते हुए प्रदर्शन किया गया है ।








