नव पदस्थ जिला पंचायत सीईओ नंदनी साहू ने जिले के निर्माणाधीन आवासों एवं विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

नव पदस्थ जिला पंचायत सीईओ नंदनी साहू ने जिले के निर्माणाधीन आवासों एवं विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

जिले में स्वीकृत 37568 पीएम आवास में से 29567 आवास पूर्ण हो चुके है, शेष 8001 हैं प्रगतिरत

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नंदनी साहू द्वारा जनपद पंचायत सूरजपुर का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे समय पर उपस्थित नहीं पाए जाने वाले सभी अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया गया और तत्पश्चात जिले के निर्माणाधीन एवं अप्रारंभ आवास का निरीक्षण किया गया। जिसमे जनपद पंचायत सूरजपुर के कुरुवां व केशवनगर के आवास हितग्राहियों से मिलकर उनसे संवाद किया तथा अविलंब आवास पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण कर सभी 16 पंजी तथा कैश बुक आधा अधूरा होने पर पंचायत सचिव को फटकार लगाई। महतारी वंदन योजना के फॉर्म ऑनलाइन होने की स्थिति का जायजा लिया गया। मिडिल स्कूल कुरुवां का निरीक्षण किया, जिसमे बच्चो से कई प्रश्न पूछा गया तथा शिक्षको की उपस्तिथि पंजी का अवलोकन किया गया। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत केशवनगर में निर्मित फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य को देखा गया। इसके सतत निगरानी के लिए तकनीकी अमले को निर्देशित किया गया। साथ ही डीपीआरसी में आयोजित सक्रीय महिलाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
दौरे के समय पीएम आवास के जिला समन्वयक, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिक सेवा, कार्यक्रम अधिकारी नरेगा, स्टेनो जिला पंचायत, सहायक प्रोग्रामर, विकासखंड समन्वयक, उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिक सेवा एवं सचिव रोजगार सहायक व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।