पाटन एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल मिले दुर्गसांसद विजय बघेल से और सौंपा ज्ञापन

पाटन से हेमलता निषाद की रिपोर्ट/(S.S.N.NEWS)छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई के आव्हान में मोदी टीका दो करके कैंपेन चलाया जा रहा है लगातार पूरा छत्तीसगढ़ एनएसवाई 3 दिनों से केंद्र में बैठे निरहुआ मनमानी रवैया करने वाली मोदी सरकार से आग्रह कर रही है कि हम युवाओं को 18 से लेकर 45 साल तक युवा वर्ग को covid-19 के संक्रमण का खतरा बहुत ही ज्यादा है इस विषय को लेकर के लगातार छत्तीसगढ़NSUI पाटन के पदाधिकारि जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर निर्मलकर आयुष टिकरिहा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय ब्लाक अध्यक्ष पोषण साहू महाविद्यालय प्रभारी जामगांव R के नेतृत्व में दुर्ग सासंद विजय बघेल को ज्ञापन सोप केंद्र सरकार से टीका देने का मांग कर रही है एक तरफ मोदी सरकार कहती है कि भारत में वैक्सीनेशन की कोई कमी नहीं होगी और दूसरे देशों को भी वैक्सीन मुहैया कराया जा रहा है लेकिन मोदी सरकार की यह सिर्फ औपचारिकता रह गई है क्योंकि भारत के ऐसे बहुत से राज्य हैं जहां वैक्सीनेशन की बहुत कमी है बात करते हैं छत्तीसगढ़ में 5000000 वैक्सीनेशन की जरूरत है किंतु अभी तक 1000000 वैक्सीनेशन का ही प्रबंधन केंद्र सरकार करा पाई है ऐसे में प्रदेश में उपस्थित सभी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास मोदी सरकार कर रही है हमारे राज्य के मुख्यमंत्री जी यहां तक कि उसे आग्रह किए हैं वैक्सीन के बार-बार मांग को लेकर भी उन्होंने इन हाउस मीटिंग में भी चर्चा की है समय-समय पर उस को पत्र भी लिखा फिर भी पर्याप्त मात्रा में टिक वैक्सीन नही मिला पा रहा मोदी सरकार हमारे राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है । एक देश एक दर नही होने से युवाओ में रोष व्याप्त है