आमाबेड़ा मार्ग पर नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, पूल के नजदीक किया आईईडी ब्लास्ट,

कांकेर ब्रेकिंग- रिपोर्टर श्रवण कुमार बेसरा (S.S.N NEWS network)आमाबेड़ा मार्ग पर नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, पूल के नजदीक किया आईईडी ब्लास्ट, कांकेर आमाबेड़ा मार्ग हुआ बन्द, पूल के नीचे और आईईडी लगे होने की आशंका, पूल के नीचे पाइप पर रखी हुई है मिट्टी और पत्थर ,जिसके नीचे आईईडी प्लांट होने का खतरा, अब तक मौके पर नही पहुची पुलिस। एम्बुश का भी खतरा।