मुख्यमंत्री पंडित माधवराव सप्रे जंयती समारोह का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 19 जून को अपने निवास कार्यालय में दोपहर 12 बजे आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में कांकेर और नारायणपुर जिले को 222 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री द्वारा कांकेर जिले में 152 करोड़ 59 लाख रूपए की लागत के 145 कार्यों का और नारायणपुर जिले में 69 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत के 130 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 5.30 बजे पंडित माधवराव सप्रे की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल इस अवसर पर हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार और भारतीय भाषा परिषद् कीे अध्यक्ष डॉ. कुसुम खेमानी को वर्ष 2021 के पंडित माधवराव सप्रे छत्तीसगढ़ मित्र साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी करेंगे। मुख्यमंत्री समारोह में पंडित माधवराव सप्रे पर केन्द्रित छत्तीसगढ़ मित्र के विशेष अंक और एक पुस्तक का विमोचन भी करेंगे।