राजधानी रायपुर में एक निजी स्कूल पर फीस के नाम से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मोर्चा खोल दिया है । विद्यार्थी परिषद ने अपनी तीन मांगों को लेकर स्कूल का घेराव किया । इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । एबीवीपी का आरोप है कि बैरन बाजार स्थित होली क्रॉस स्कूल छात्रों को फीस के नाम पर ऑनलाइन क्लास से वंचित कर रहा है साथ ही फीस को लेकर पालको पर दबाव बना रहा है । एबीवीपी नेताओं की माने तो पालक जब भी स्कूल प्रबंधन से बात करने आते हैं तो प्रबंधन उनसे बात नहीं करता है । उन्होंने कहा कि टव्यूसन फीस के नाम पर स्कूल प्रबंधन पालकों से अवैध वसूली कर रहा है । विद्यार्थी परिषद ने मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में शिक्षा मंत्री का घेराव करने की चेतावनी दी है ।