प्रदेश में 3 हजार से ज्यादा स्थानों पर ध्वजारोहण करेगी एबीवीपी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की देश भर की इकाई 15 अगस्त को 1 लाख 28 हजार से ज्यादा जगहों पर ध्वज फहराएगी. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी एबीवीपी 3 हजार 1 सौ 50 स्थानों पर ध्वजा रोहण करेगी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने बताया कि की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर ध्वजा रोहण का कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि समितियों, विद्यार्थियों और आम जनता के सहयोग से कार्यक्रम को पूरा किया जायेगा साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे . अभाविप के पदाधिकारियों का कहना है कि बैठक में कार्यक्रम को लेकर सारी रूप रेखा तैयार की गई है.