पूर्व ज़ोन कमिश्नर नेतराम चंद्राकर के खिलाफ अपराध दर्ज कराने भारत रक्षा मंच ने थाने में की शिकायत

4 दिन पूर्व महादेवघाट रायपुर में गणेश विसर्जन करने के दौरान निगम के कर्मचारियों द्वारा भगवान गणेश की मूर्ति को ना केवल कचरे की गाड़ी से लाया गया बल्कि गाड़ी से ही 10 फ़ीट दूर मूर्ति को फ्रंक-फ़ेंकर गणेश जी की मूर्ति को विसर्जित किया गया . इसी मामले को लेकर भारत रक्षा मंच ने खम्हारडीह थाना पहुँच पूर्व ज़ोन कमिश्नर को मामले का जिम्मेदार बताते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ़्तारी की मांग की।मीडिया से बातचीत पर प्रदेश संयोजक राजकुमार राठी ने बताया कि ज़ोन क्र.1 के पूर्व ज़ोन कमिश्नर नेतराम चंद्राकर के अंतर्गत महादेवघाट का क्षेत्र आता है एवं नगर निगम द्वारा उन्हें इस कार्य हेतु नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया था परंतु चंद्राकर द्वारा अपने दायित्व का सही ढंग से निर्वाहन ना करने के कारण उक्त स्थिति निर्मित हुई जिसके लिए स्वयं महापौर ने उन्हें ज़िम्मेदार माना है।जिसे लेकर आज खम्हारडीह थाना प्रभारी मंजूलता राठौर को शिकायत दी गई है जिस पर पुलिस द्वारा जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही गयी।